सरकार ने सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। यह व्यवस्था प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों आदि पर लागू होगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश और प्रदेश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को शिमला से सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस से बैठक की।
सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने को प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। उपायुक्त अपने जिलों में ऐसे धार्मिक स्थलों का ब्योरा देंगे।
कहा कि अपील के बाद दिल्ली समारोह में भाग लेने वाले 12 व्यक्ति सामने आए हैं। इन जमातियों के 52 प्रमुख नजदीकी लोगों ने भी जानकारी दी है। इन सभी 64 व्यक्तियों को क्वारंटीन में रखा है। उनकी जांच की जा रही है।
तीन दिन में 23 लाख लोगों की स्क्रीनिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान में तीन दिन में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर 23 लाख से अधिक लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है। कोरोना से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।