हमीरपुर के बडैहर में शराब ठेका सील, ज्वाइंट कमिश्नर को भेजी फाइल

हमीरपुर जिले में कर्फ्यू तोड़ने वाले शराब ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस और एक्साइज विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने बडैहर में जिस शराब ठेके पर रविवार को कर्फ्यू के समय शराब बिकती पकड़ी थी, उसे एक्साइज विभाग ने अब सील कर दिया है। एक्साइज विभाग ने शराब ठेके पर पहुंच कर सबसे पहले शराब का स्टॉक सूचीबद्ध किया और बाद में शराब ठेके को सील कर दिया है।


इसके साथ ही जुर्माना लगाने के लिए फाइल मंडी स्थित ज्वाइंट कमिश्नर के पास भेज दी है। एक्साइज विभाग ने शराब ठेकेदार को चेताया कि अगर उन्होंने अब शराब बेचने की कोशिश की तो जुर्माना राशि दोगुना करने के साथ ही लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उपमंडल भोरंज में शराब ठेकेदार के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले भी पुलिस और एक्साइज विभाग ने खतरवाड़ में एक शराब ठेके पर सरेआम शराब की बिक्री के मामले में सख्त कार्रवाई की है। इसके बावजूद शराब ठेकेदार अवैध रूप से शराब की बिक्री को बंद नहीं कर रहे हैं।

इधर, एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने कहा कि उन्होंने खतरवाड़ शराब ठेके के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद रविवार को बडैहर शराब ठेके के मालिक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और भादंसं की धाराओं में मामला दर्ज किया है। सहायक आबकारी एवं राज्य कर आयुक्त चेतराम ठाकुर ने कहा कि बडैहर शराब ठेके के स्टॉक को सूचीबद्ध करने के बाद शराब ठेके को सील कर दिया है।