हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की जिन दो बसों में कोरोना के तीन पाजिटिव तब्लीगी जमात के लोग थे, उनमें चालकों-परिचालकों सहित 178 लोगों ने सफर किया है। एक बस दिल्ली से नालागढ़ तो दूसरी नालागढ़ से आगे ऊना होते हुए हमीरपुर तक गई है। एक बस में खाना खाने के दौरान तब्लीगी जमात के लोगों ने यात्रियों को प्रसाद के रूप में पेठा भी बांटा है। 18 मार्च सुबह 7:30 बजे एक बस एचपी-93-0564 चली और नालागढ़ में 4:00 बजे पहुंची। दूसरी 18 मार्च की शाम सवा नौ बजे चली और 19 मार्च की सुबह 4:30 बजे नालागढ़ पहुंची। इस दौरान इन बसों में 178 यात्री चढ़े और उतरे। निगम की दोनों बसों में छह चालक और परिचालक भी थे।
नालागढ़ तक आई बस में एक चालक, एक परिचालक था जबकि हमीरपुर वाली बस में दिल्ली से एक चालक-एक परिचालक आया। नालागढ़ से आगे इस बस को एक अन्य चालक और परिचालक ले गया।एचआरटीसी नालागढ़ डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक जोगिंद्र चौधरी के मुताबिक दिल्ली से आई एचपी-93-0564 बस में चालक-परिचालक समेत 53 लोग सवार थे। इनमें बद्दी के 14 और नालागढ़ के 35 लोग सवार थे। दूसरी बस एचपी-12-0446 में चालकों-परिचालकों सहित 125 लोगों ने सफर किया है। यह बस हमीरपुर तक गई। इस बस में बद्दी के 24, नालागढ़ के 45, ऊना के 12 और हमीरपुर के 33 लोग सवार थे। जिला प्रशासन ने इन लोगों की संबंधित क्षेत्रों को सूचना भेज दी है।